अगर शो ‘कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो’ हो और स्टारकास्ट सीरियल ‘रामायण’ की तो माहौल कुछ अलग ही देखने को मिला। बता दें कि बेहद ही लोकप्रिय रहा शो ‘रामायण’ के 33 साल पूरे होने की खुशी में कपिल ने खासतौर पर शो की टीम को अपने शो पर आमंत्रित किया गया। रामानंद सागर द्वारा निर्देशित इस शो का प्रसारण जब दूरदर्शन पर रविवार को होता था तो सड़कें सूनी हो जाती थी। और लोग हर एक किरदार को असल में भगवान मानकर शो को देखते थे।
बता दें कि सोनी टीवी और कपिल शर्मा ने एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें राम की भूमिका निभा चुके अरुण गोविल, सीता बनी दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण की भूमिका में नजर आए सुनील लहरी दिखाई दिए हैं। शो काफी मस्ती भरा होने वाला है क्योंकि कपिल के मजेदार सवालों ने सभी को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।