हरियाणा के जींद जिले में कृषि विभाग से संबंधित एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें विभाग ने पराली न जलाने को लेकर किसानों को जागरूक करने के अभियान के दौरान 40 लाख रूपये का खर्च दिखाया गया हैं।
बता दें कि कृषि कृषि विभाग ने RTI में जो जानकारी दी है उसके अनुसार विभाग ने किसानों को इन पैसे से खाना और मिठाई खिलाई है। विभाग के अनुसार उन्होंने गांव-गांव जाकर किसानों को जागरुक किया गया है। और विभाग ने हर गांव में 2 बार मीटिंग की है जिसमें मीटिंग के लिए टैंट लगवाया, किसानों को इकट्ठा किया और हर एक किसान को एक समोसा, 2 लड्डू और 2 गुलाब जामुन खिलाये गए। जिन पर प्रति किसान 57 रुपये खर्चा किया गया, लेकिन किसान को जो खाना खिलाया गया बिल में उसे 120 प्रति किसान दिखाया गया है।