खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने पांच वनडे की सीरीज के चौथे मैच में भारत को चार विकेट से हरा दिया। उसने 359 रन के लक्ष्य को 47.5 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपने वनडे इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर चेज किया। इससे पहले उसने इंग्लैंड के खिलाफ 2011 में 334 रन का लक्ष्य हासिल किया था। भारत में रन चेज करते हुए किसी टीम की दूसरी बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने ही 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 360 रन के टारगेट को हासिल किया था। टीम इंडिया के खिलाफ रन चेज करते हुए किसी टीम की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले श्रीलंकाई टीम 2017 और पाकिस्तानी टीम 2007 में 322 रन बनाकर जीती थी।